आज 636 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 12 की मौत
संक्रमितों के साथ ही मौतों का आंकडा भी लगातार बढ रहा
-
317 को मिला डिस्चार्ज, 1347 का चल रहा इलाज
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – मंगलवार 2 मार्च को कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम रही. लेकिन मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 12 कोरोना संक्रमितोें की मौत होने की जानकारी ेसामने आयी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 533 हो गयी है. वहीं मंगलवार को 636 नये पॉजीटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 36 हजार 452 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा मंगलवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 317 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 29 हजार 848 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 71 है, जिसमें से 1347 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 3364 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1360 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.
इसके अलावा जिले में डबलिंग रेट यानी मरीजों की संख्या दोगुना होने का औसत घटकर अब 105 दिन पर पहुंच गया है. हालांकि राहतवाली बात यह है कि, रिकवरी रेट यानी कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का 81.88 फीसदी है और डेथरेशो इस समय 1.46 फीसदी पर है.