अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – जिले में शुक्रवार को 72 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीें शुक्रवार को जिले में 3 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 95 हजार 554 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 539 पर जा पहुंची है. इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 201 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 92 हजार 894 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
वहीं शुक्रवार को समूचे संभाग में 189 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 43, यवतमाल के 14, बुलडाणा के 35 व वाशिम के 25 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही शुक्रवार को 460 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 64, यवतमाल के 69, बुलडाणा के 48 व वाशिम के 78 नागरिक शामिल है. संभाग में अब तक 3 लाख 53 हजार 378 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 4 लाख 45 हजार 726 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 495 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अकोला के 1 हजार 118, यवतमाल के 1 हजार 786, बुलडाणा के 653 तथा वाशिम के 399 मरीजों का समावेश रहा.