आज 922 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 20 की मौत
1123 को मिला डिस्चार्ज, 2312 का चल रहा इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – जिले में करीब 10 दिन बाद रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या 1 हजार से कम रही और शुक्रवार को 922 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार 658 पर जा पहुंची है.
वहीं शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 20 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 18 स्थानीय तथा 2 बाहरी जिले के मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 213 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 375 पर जा पहुंचा है. स्थानीय मृतकोें में मनपा क्षेत्र के 6 व ग्रामीण क्षेत्र के 12 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 1 हजार 123 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 68 हजार 553 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 10 हजार 892 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 3 हजार 45 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 7 हजार 847 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 2 हजार 312 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 2 हजार 364 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार 216 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है. इस समय चिंताजनक बात यह है कि, अब तक मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 66 दिनों का समय लगना अनुमानित था. वहीं अब डबलिंग रेट घटकर 54 दिनों पर आ गया है. साथ ही इस समय रिकवरी रेट 84.99 प्रतिशत है. वहीं मृत्युदर 1.50 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुका है. इसे एक तरह से चिंतावाली स्थिति कहा जा सकता है.