आज अंबादेवी व एकवीरा देवी को चढेगा 3,111 किलो सूखे मेवे का भोग
अंबादेवी व एकवीरा देवी आरती मंडल का उपक्रम
रात को आरती के उपरांत होगा प्रसाद वितरण
अमरावती-/दि.3 आज नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव की महाअष्टमी के निमित्त अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र की कुलस्वामिनी कही जाती श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी को 3 हजार 111 किलो सूखे मेवे का नैवेद्य अर्पित किया जायेगा और आज अष्टमी की रात होनेवाली आरती के पश्चात भाविक श्रध्दालुओं के बीच सूखे मेवे के प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
बता दें कि, श्री अंबादेवी व एकवीरा देवी आरती मंडल की ओर से प्रतिवर्ष महाअष्टमी के निमित्त सूखा मेवा प्रसाद महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत काजू, बादाम, खारीक, किसमिस, अकरोट, पिस्ता, अंजीर, मिश्री, चारोली, जर्दालू व गोडंबी जैसे सूखे मेवों का प्रसाद दोनों देवियों को अर्पित किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष आरती मंडल द्वारा 3 हजार 111 किलो सूखे मेवे का प्रसाद अर्पित करने का संकल्प लिया गया है. ज्ञात रहे कि, अंबादेवी व एकवीरादेवी आरती मंडल द्वारा पूरे सालभर दोनों मंदिरों में विविध धार्मिक व सामाजिक उपक्रम चलाये जाते है. इसके तहत नवरात्रौत्सव के निमित्त अश्वीनशुध्द प्रतिपदा से अगले दस दिनों तक आरती मंडल की ओर से देवी का अभिषेक किया जाता है और अष्टमी के पर्व पर अंबादेवी व एकवीरादेवी को नौवारी साडी, खण-नरियल की ओटी व गजरे सहित सूखे मेवे का प्रसाद अर्पित किया जाता है. जिसे अष्टमी की रात होनेवाली आरती के उपरांत नवमी व दशहरे को वितरित किया जाता है.