अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – तीन दिन पहले विदर्भ के कुछ जिलों में हुई बेमौसम हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज 29 अप्रैल और कल 30 अप्रैल को अमरावती में बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं कुछ जगह पर बादलों की कडकडाहट के साथ बारिश होगी तथा वर्धा, वाशिम और यवतमाल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावना भी श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भंडारा जिले में कुछ जगह हल्की व मध्यम बारिश होगी तथा कुछ जगह पर थंडरस्टार्म रहेगा. इसके अलावा वर्धा, वाशिम, यवतमाल में कुछ जगह पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.