मुख्य समाचार

आज ८६ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

जिले में कुल संक्रमितों का आंकडा पहुंचा ३ हजार ६४४ पर

अमरावती  प्रतिनिधी/दि.१५ – जिले में शनिवार १५ अगस्त को ८६ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही अमरावती में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ३ हजार ६४४ पर जा पहुंची है.
इस संदर्भ में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को संगाबा अमरावती विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब से ५६ तथा नागपुर की दो निजी कोविड टेस्ट लैब से १० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं रैपीड एंटीजन टेस्ट में २० लोग कोरोना संक्रमित पाये गये.

Back to top button