अमरावतीमुख्य समाचार

आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

३१६ हुआ मृतकों का आंकड़ा

अमरावती/दि.५ – जिले में आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत होने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय से मिली है. जिसके चलते मृतकों का आंकड़ा अब ३१६ हो चुका है. आज अमरावती के गोडे कोविड अस्पताल में ३३ वर्षीय पुरुष, अमरावती के नरहरी नगर के ४२ वर्षीय पुरुष, वरूड़ के ८५ वर्षीय पुरुष, परतवाड़ा के ५६ वर्षीय पुरुष और धामणगांव रेलवे के वाठोड़ा निवासी ५५ वर्षीय पुरुष का समावेश है.

Back to top button