अमरावतीमुख्य समाचार

आज पांच संक्रमित मरीजों की मौत

मृतकों को आंकड़ा पहुंचा ३२४ पर

अमरावती/दि.८ – एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ते जा रही है. गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय से मिली है. जिससे कोरोना संक्रमण से मरनेवालों का आंकड़ा ३२४ हो चुका है. आज मरनेवालों में अमरावती के वृषाली कॉलोनी की ८८ वर्षीय महिला, चांदूररेलवे के मालखेड के ४४ वर्षीय पुरुष, चांदूररेलवे के राजना निवासी ६५ वर्षीय महिला, अचलपुर के नायगांव निवासी ७५ वर्षीय पुरुष और अमरावती बोंडे अस्पताल में भर्ती ६५ वर्षीय पुरूष का समावेश है.

Back to top button