अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

आज कर के दिन जमकर बिका मटन, चिकन

लंबे इंतजार के बाद राहत की सांस

  • नॉनवेज शौकिनों को लंबे समय का आज के दिन का इंतजार

  • मटन, चिकन, मछली की दुकानों पर लगी रही दिनभर भीड

  • नॉनवेज के साथ चले पैेक पर पेैक

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१९ – श्रावण मास के चलते हिंदी , मराठी साइडरों को एक तरह से नॉनवेज का बीते एक माह से उपवास शुरु था. पोले के दूसरे दिन कर से फिर नॉनवेज की शुुरुआत होती है, इस दिन का नॉनवेज के शौकीनों को बेसब्री से इंतजार था. आखिर आज नॉनवेज खवैयों का इंतजार खत्म हुआ. दिन निकलते ही सुबह से चिकन, मटन, मछली की दुकानों पर शौकीनों की जोरदार भीड देखने को मिली. इतना ही नहीं तो नॉनवेज के साथ पैक पर पैक भी जमकर चले. पोले से श्रावण का महिना समाप्त हो जाता है. श्रावण मास का पालन करने वालें मांसाहार व्यक्तियों के लिए आज से मांस के स्वाद चखने का दिन शुरु हो जाता है. एक माह के लंबे इंतजार के बाद आज कर के दिन से मांसाहार की शुरुआत हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में कर की परंपरा आज भी बरकरार है. ग्रामीण भागों में बकरे काटकर उनका मांस हिस्से के रुप में बेचा जाता है. इस हिस्से को मांसाहार शौकीनों व्दारा काफी पसंद किया जाता है. अन्य त्यौहारों पर भले ही कोरोना वायरस भारी पड रहा हो मगर पोले की कर पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं है. इसका अनुमान मांसाहार की दुकानों पर उमडी भीड को देखकर लगाया जा सकता है. दिनभर मटन, चिकन के शौकीनों की भीड दुकान पर दिखाई दी. बीते एक माह से मांसाहार न मिलने के कारण शौकीनों के चेहरे उतरे हुए थे, मगर आज मटन, चिकन की दुकानों पर खरीदी करते हुए उनके चेहरे खिले हुए दिखाई दिए. उनके दिलों जेहन में कोरोना का खौप कही से कही तक नहीं दिखाई दें रहा था. कुछ लोगों ने अपने घर में ही परिवार वालों के साथ कर की पार्टी मनाई. वहीं युवा वर्ग अपने दोस्तों के साथ खेतबाडी या पर्यटन स्थलों में जाकर मटन, चिकन के साथ शराब का लुप्त उठाते हुए दिखाई दिये. पोले की कर का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. इस समय मटन ६४० रुपए प्रति किलो, बायलर चिकन १६० रुपए, देशी चिकन २६० रुपए, जिंदा क्रॉकरेल २०० रुपए प्रति किलो बिका.

नॉनवेज के दाम

  • मटन- ६४० रुपए प्रति किलो
  • बायरल चिकन- १६० रुपए प्रति किलो
  • देशी चिकन- २६० रुपए प्रति किलो
  • जिंदा क्रॉकरेल- २०० रुपए प्रति किलो

Related Articles

Back to top button