आज राष्ट्रीय किसान दिवस

अमरावती दि २३ – समूचे देश में बुधवार 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. किंतु अपने नाम पर बनाये जानेवाले इस दिन विशेष से पूरी तरह से बेखबर अन्नदाता कहा जाता किसान अपने खेत में मेहनत-मशक्कत करते हुए अनाज और साग-सब्जी उगाने का काम कर रहा है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)