-
8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत
-
334 हुए डिस्चार्ज, 666 मरीज है भरती
अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – अमरावती जिले में लंबे समय बाद कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है और अब रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या सौ के आसपास रही. जब शुक्रवार को केवल 107 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके साथ ही शुक्रवार को जिले में 8 कोविड संक्रमितों की मौत हुई, जिनमें बाहरी जिले के 1 मरीज का भी समावेश है. वहीं स्थानीय 7 मरीजों में मनपा क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 4 मरीजों का समावेश रहा.
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 94 हजार 857 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 523 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिले के 176 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 699 पर पहुंच गया है. इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 334 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 91 हजार 32 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 2 हजार 302 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 410 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार 899 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 666 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 253 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 383 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
-
पॉजीटिविटी रेट 1.58 व रिकवरी रेट 95.97 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान 6 हजार 754 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 1.58 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 95.97 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विगत कुछ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.
-
संभाग में केवल 302 नये संक्रमित
राहतवाली खबर यह भी है कि, शुक्रवार को समूचे संभाग में केवल 302 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 59, यवतमाल के 24, बुलडाणा के 53 तथा वाशिम के 59 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही शुक्रवार को संभाग में 778 मरीज कोविडमुक्त होकर अपने घर लौटे. जिनमें अकोला के 171, यवतमाल के 66, बुलडाणा के 112 तथा वाशिम के 95 मरीज शामिल रहे. संभाग में अब तक कुल 3 लाख 51 हजार 859 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 41 हजार 582 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. हालांकि विगत एक वर्ष के दौरान संभाग में 5 हजार 414 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई है. जिसके तहत अकोला में 1 हजार 69, यवतमाल में 1 हजार 783, बुलडाणा में 641 तथा वाशिम में 398 मरीजों ने दम तोडा.