-
लंबे समय बाद दम तोडती दिख रही कोविड संक्रमण की रफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – अमरावती जिले में लंबे समय बाद कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है और लगातार दूसरे दिन रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या सवा सौ के आसपास रही. जब गुरूवार को केवल 126 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके साथ ही गुरूवार को जिले में केवल 4 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. गुरूवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 94 हजार 750 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 516 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा गुरूवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 288 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 90 हजार 698 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
-
संभाग में केवल 357 नये संक्रमित
राहतवाली खबर यह भी है कि, गुरूवार को समूचे संभाग में केवल 357 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 84, यवतमाल के 30, बुलडाणा के 42 तथा वाशिम के 75 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही गुरूवार को संभाग में 986 मरीज कोविडमुक्त होकर अपने घर लौटे. जिनमें अकोला के 174, यवतमाल के 75, बुलडाणा के 339 तथा वाशिम के 110 मरीज शामिल रहे. संभाग में अब तक कुल 3 लाख 51 हजार 557 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 40 हजार 804 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. हालांकि विगत एक वर्ष के दौरान संभाग में 5 हजार 402 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई है. जिसके तहत अकोला में 1 हजार 67, यवतमाल में 1 हजार 783, बुलडाणा में 640 तथा वाशिम में 396 मरीजों ने दम तोडा.