अमरावतीमुख्य समाचार

आज केवल 134 नये संक्रमित

सबसे बडी दिलासादायक खबर

  •  जिले के केवल एक मरीज की हुई मौत

  •  लंबे समय बाद कोविड संक्रमण की रफ्तार दम तोडती दिखी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – अमरावती जिले में अब कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है और लंबे समय बाद रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या सवा सौ के आसपास पहुंची. जब बुधवार को केवल 134 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके साथ ही बुधवार को जिले में केवल दो कोविड संक्रमितों की मौत हुई. जिसमें एक मरीज बाहरी जिले का था. यानी अमरावती जिले से वास्ता रखनेवाले केवल एक मरीज की बीते 24 घंटे के दौरान मौत हुई है. यह मरीज भी जिले के ग्रामीण इलाके से वास्ता रखता था. ऐसे में यह तीसरा मौका है, जब अमरावती मनपा क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान किसी व्यक्ति की कोविड संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई है.
बुधवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 94 हजार 624 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 512 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के 175 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 687 पर जा पहुंचा है.
इसके अलावा बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 402 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 90 हजार 410 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 2 हजार 702 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 559 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2 हजार 134 मरीजों का समावेश है. इनमें से इस समय 809 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 375 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 518 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  •  पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा

बीते 24 घंटे के दौरान 6 हजार 662 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 2.13 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 95.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विगत कुछ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.

  • शहरी क्षेत्र की तुलना में चारगुना अधिक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से

 – आठ दिनों में मनपा क्षेत्र से 21 तथा ग्रामीण क्षेत्र से 79 फीसदी संक्रमित मिले
जिले में विगत आठ दिनों से रोजाना धीरे-धीरे कोविड संक्रमित मरीजोें की संख्या घट रही है. किंतु मनपा क्षेत्र की तुलना में अब भी ग्रामीण क्षेत्रों से चारगुना अधिक मरीज पाये जा रहे है. इसे एक तरह से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ समूचे जिले के लिए चिंता की स्थिति कहा जा सकता है. विगत 1 जून से 8 जून तक जिले में जितने भी नये संक्रमित मरीज पाये गये, उसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र में 21.26 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 78.76 फीसदी मरीज मिले है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान सितंबर माह तक जिले के अधिकांश तहसील व ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण का असर बेहद कम था और मनपा क्षेत्र में हालात काफी विस्फोटक थे. वहीं फरवरी माह से शुरू हुई कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान स्थिति बिल्कूल विपरित हो गई और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की रफ्तार बेतहाशा ढंग से बढने लगी. एक समय ऐसा भी आया, जब अमरावती जिले में रोजाना 1 हजार से अधिक मरीज पाये जा रहे थे. वहीं अब हालात काफी हद तक नियंत्रित हो चले है और इस समय रोजाना 200 के आसपास संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. किंतु इसमें दो-तिहाई से अधिक मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों से मिल रहे है. वहीं शहरी क्षेत्र में अब रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या 50-60 के आसपास पहुंच गई है. जिसे शहरी क्षेत्र के लिए राहतवाली बात कहा जा सकता है. किंतु अधिकांश कोविड अस्पताल अमरावती मनपा क्षेत्र में ही स्थित है और लगभग ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र में स्थित सरकारी व निजी कोविड अस्पतालोें में ही भरती कराये जाते है. ऐसे में गांव से शहर तक आने के दौरान उनके संपर्क में आनेवाले अन्य लोगों के कोविड संक्रमण की चपेट में आने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता.

  • एक सप्ताह की स्थिति

तारीख    मनपा क्षेत्र    ग्रामीण क्षेत्र  कुल
1 जून        82               256         338
2 जून        83               280         363
3 जून        63               256         319
4 जून        49               271         320
5 जून        55               239         294
6 जून        60               239         299
7 जून        60               148         208
8 जून        46               155         201
कुल        498           1,844      2,342

Related Articles

Back to top button