आज तुअर का रिकॉर्ड 11300 प्रति क्विंटल भाव
वर्ष 2015 के बाद पहली बार तुअर में तेजी
* बारिश के कारण मंडी मेें आवक कम
अमरावती/दि.18- स्थानीय कृषि उपज मंडी में तुअर के भाव प्रति क्विंटल 11 हजार 300 रुपए रहे. इस वर्ष का यह अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. वर्ष 2015 में तुअर के प्रति क्विंटल 15 हजार रुपए भाव थे. उसके बाद पहली बार तुअर में 11 हजार का आंकडा पार किया है.
हालांकि आज सुबह से अमरावती सहित संपूर्ण जिले में बारिश शुरु है. रिमझिम बारिश शुरु रहने से अमरावती कृषि उपज मंडी में कृषि माल की आवक भी कम है. आज मंडी में चना 400 बोरे, सोयाबीन ढाई हजार बोरे और तुअर की आवक 1500 बोरे बताई गई. बुधवार और गुरुवार को तुअर 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक्री हुई. जबकि आज व्यापारियों ने मंडी में आई तुअर 11 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी. तुअर में लगातार तेजी आने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. व्यवसायियों का कहना था कि वर्ष 2015 में तुअर के भाव प्रति क्विंटल 15 हजार रुपए थे. पश्चात 8 वर्ष बाद इस वर्ष पहली बार तुअर में इतनी तेजी है. पिछले काफी दिनों से तुअर के भाव 10 हजार रुपए पार है और पिछले तीन दिनों से तुअर 11 हजार रुपए से लेकर 11 हजार 20 रुपए तक बिक्री हुई. उसके बाद शुक्रवार 18 अगस्त को पहली बार तुअर की खरीदी अमरावती मंडी में 11 हजार 300 से हुई है. इसके अलावा सोयाबीन के भाव 4800 रुपए से 4934 रुपए थे. जबकि चने के भाव 5500 रुपए से लेकर 4954 रुपए प्रति क्विंटल रहे.
* गेहूं की आवक काफी कम
अमरावती कृषि उपज मंडी में काफी दिनों से गेहूं की आवक काफी कम है. शुरुआत में 1000 से 1500 बोरे गेहूं की आवक मंडी में थी. लेकिन अब वह भी काफी कम हो गई है. आज बडी मुश्किल से मंडी में गेहूं की आवक 250 बोरे रही. इसके प्रति क्विंटल भाव 2400 से लेकर 2450 रुपए रहे.