अमरावतीमुख्य समाचार

आज तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

मृतकों का आंकड़ा हुआ ३१९

अमरावती/दि.७ – जिले में आज तीन कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय की ओर से प्राप्त हुई है. जिसके चलते मृतकों का आंकड़ा ३१९ तक पहुंच गया है. आज जिले के अंजनगांव सुर्जी के ४५ वर्षीय पुरुष, जरूड की ५५ वर्षीय महिला और अचलपुर के ६० वर्षीय पुरुष का समावेश है.

Back to top button