अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० -जिले में शनिवार १० अक्तूबर को कोरोना के ११३ नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें ५ अल्पवयीन बच्चों सहित ७१ पुरूषों व ३७ महिलाओं का समावेश रहा. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १४ हजार ८२५ हो गयी है. इस संदर्भ में जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में पता चला है कि, शनिवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ३५ तथा आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये ७८ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसमें से ६१ लोग अमरावती शहर एवं अन्य ६२ लोग विभिन्न ग्रामीण इलाकों के रहनेवाले है. शनिवार को एक बार फिर कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिलने की संख्या में गिरावट देखी गयी. गत रोज कोरोना के १८८ मरीज पाये गये थे. वहीं गत रोज कोरोना संक्रमण की वजह से कोविड अस्पतालों में गणपती नगर निवासी ५० वर्षीय पुरूष व अंकिता विहार निवासी ३७ वर्षीय पुरूष की मौत हुई थी. जिले में अब तक कुल ३२६ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गत रोज तक १२ हजार ६१७ मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका था. अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का औसत ८५.७८ फीसदी है. वहीं अब तक कुल संक्रमितों में से २.१ प्रतिशत मरीजों की मौत हुई है.