अमरावतीमुख्य समाचार

आज १३१ की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई ९ हजार ५१२

  • रैपीड एंटीजन टेस्ट में ७ बच्चों सहित ८४ पुरुष व ४० महिलाएं मिले संक्रमित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६  – जिले में बुधवार की दोपहर रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये १३१ लोगों की थ्रोट स्वैब सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही अमरावती में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ९ हजार ५१२ पर जा पहुंची है. बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों में ७ बच्चों सहित ८४ पुरुषों व ४० महिलाओं का समावेश रहा. वहीं सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, रैपीड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाये गये इन १३१ मरीजों में ६१ लोग अमरावती महानगर क्षेत्र के निवासी है. वहीं ७० लोग ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखते है. ऐसे में साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज गति से बढ रही है. वहीं समाचार लिखे जाने तक कोविड टेस्ट लैब से आरटीपीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट मिलना बाकी था.

Back to top button