अमरावतीमुख्य समाचार

आज १५१ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कुल संक्रमितों की संख्या हुई १४ हजार ५२४

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – जिले में गुरूवार ८ अक्तूबर को कोरोना के १५१ नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें १६ अल्पवयीन बच्चों सहित ७६ पुरूषों व ५९ महिलाओं का समावेश रहा. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १४ हजार ५२४ हो गयी है.
इस संदर्भ में जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में पता चला है कि, गुरूवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ३१ तथा आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये १२० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत सप्ताह कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम होती दिखाई दे रहीं थी और नये संक्रमित मरीजों का आंकडा १०० के आसपास स्थिर होता दिख रहा था, लेकिन अब विगत दो दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार दूबारा जोर पकडती दिखाई दे रही है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गुरूवार को कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले १५१ लोगों में अमरावती शहर के ८९ व ग्रामीण इलाकोें के ६२ लोगों का समावेश है. बॉ्नस कोविड अस्पतालों में मात्र ६०४ मरीज, ९३२ बेड रिक्त वहीं दूसरी ओर सर्वाधिक राहतवाली खबर यह है कि, विगत कुछ दिनों से कोविड अस्पतालों में बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज दिया जा रहा है और लोग कोविडमुक्त होकर अपने घर लौट रहे है. ऐसे में अब कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में अधिकांश बेड रिक्त दिखाई दे रहे है. बता दें कि, अमरावती जिले के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में १ हजार ५३६ बेड की सुविधा कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु उपलब्ध है. जिसमें से केवल ६०४ बेड पर ही मरीज भरती है और इस समय ९३२ बेड रिक्त पडे है. यह अपने आप में एक राहतवाली बात कही जा सकती है..

Related Articles

Back to top button