अमरावतीमुख्य समाचार

आज २२४ की रिपोर्ट पॉजीटीव, ६ की हुई मौत

कुल संक्रमितों की संख्या १३ हजार ५५७, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा २९३ पर

अमरावती/दि.१- जिले में गुरुवार १ अक्तूबर को आरटीपीसीआर (RTPCR) व रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के जरिए २४ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या १३ हजार ५५७ पर जा पहुंची है. वहीं गुरुवार को १५९ लोगों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया. अब तक ११ हजार २५ लोग कोविड मुक्त हो चुके है और इस समय १ हजार १८१ लोगों का कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा मनपा क्षेत्र में ३६९ व ग्रामीण क्षेत्र में ६८९ लोगों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. वहीं गुरुवार को जिला सामान्य अस्पताल द्वारा ६ कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही अमरावती में कोरोना संक्रमण के चलते होनेवाली मौतों की संख्या २९३ पर जा पहुंची है.

Back to top button