अमरावतीमुख्य समाचार

आज ७० की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कुल संक्रमितों की संख्या हुई ११ हजार २५५

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२  – जिले में मंगलवार २२ सितंबर को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ७० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ११ हजार २५५ पर जा पहुंची है. इस संदर्भ में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अल्पवयीन बच्चे सहित ११ महिलाओं व ५८ पुरूषों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. मंगलवार की दोपहर कोरोना संक्रमित पाये गये ७० लोगों में से मात्र २७ लोग अमरावती शहर के निवासी है तथा शेष ४३ लोग जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकोें से वास्ता रखते है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रोें में तेजी से बढ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. समाचार लिखे जाने तक कोविड टेस्ट लैब में की जानेवाली आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मिलना बाकी था. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज एक ही दिन के दौरान कोरोना के २२५ नये संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं जिला प्रशासन द्वारा देर शाम ८ कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने के संदर्भ में जानकारी दी गई थी. इसके साथ ही अमरावती जिले में अब कोरोना संक्रमण की वजह से मृत होनेवाले लोगों की संख्या २३९ पर जा पहुंची है. वहीं जिले के करीब १० लोगों की नागपुर व वर्धा के कोविड अस्पतालों में मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना के चलते मरनेवालों का आंकडा २५० के आसपास कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button