अमरावती प्रतिनिधि/दि.३०– जिले में शुक्रवार 30 अक्तूबर को कोरोना के 48 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 248 पर जा पहुंची. शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 30 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.
जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये लोगोें में 3 अल्पवयीन बच्चों सहित 28 पुरूषों व 17 महिलाओं का समावेश रहा. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाये गये 48 लोगों में अमरावती शहर के 32 व ग्रामीण इलाकों के 16 लोगों का समावेश रहा. वहीं शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी और अब कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालोें की संख्या 364 पर जा पहुंची है. साथ ही शुक्रवार को 118 कोरोना संक्रमितों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. जिले में अब तक 15 हजार 199 लोग कोविडमुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय 313 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं मनपा क्षेत्र में 182 व ग्रामीण क्षेत्र में 190 एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है.