अमरावतीमुख्य समाचार

आज 57 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 16 हजार 787

अमरावती प्रतिनिधि/दि.11– जिले में बुधवार 11 नवंबर को कोरोना के 57 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 787 पर जा पहुंची. बुधवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 53 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इन 57 संक्रमितों में 3 अल्पवयीन बच्चों का भी समावेश रहा. विगत कुछ दिनोें से कोरोना संक्रमितों की संख्या में अच्छीखासी कमी देखी जा रही थी. वहीं बुधवार को अचानक इस संख्या में उछाल आया है. जिसका सीधा मतलब है कि, अब भी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से टला नहीं है और इस संक्रमण से बचने हेतु काफी हद तक ऐहतियात बरतने और नियमों का पालन करने की जरूरत है.

Back to top button