![corona-test-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/corona-test-amravati-mandal-1.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – जिले में सोमवार 30 नवंबर को कोरोना के 73 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 886 पर जा पहुंची. सोमवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 57 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.
जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये लोगोें में 7 अल्पवयीन बच्चों सहित 37 पुरूषों व 29 महिलाओं का समावेश रहा. इनमें अमरावती शहर के 57 व ग्रामीण इलाकों के 16 लोगों का समावेश रहा.