आज ७५ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव, १ की मौत

कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ १५ हजार ४९३

  • अब तक ३५० संक्रमित तोड चुके दम

अमरावती प्रतिनिधि/दि१८ – जिले में रविवार १८ अक्तूबर को कोरोना के ७५ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १५ हजार ४९३ पर जा पहुंची. शनिवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में ५८ और रैपीड एंटीजन टेस्ट में १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को १ कोरोना पॉजीटिव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या ३५० पर जा पहुंची है. वहीं रविवार को १०३ लोगों को विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला और जिले में अब तक १३ हजार ९७४ लोग कोविड मुक्त हो चुके है. इस समय कोविड अस्पतालों में ५९९ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं मनपा क्षेत्र में २३० व ग्रामीण क्षेत्र में ३४० एसिम्टोमैटिक मरीजों का इलाज चल रहा है.

Back to top button