आज का पर्चा स्थगित, कल होगी विवि परीक्षा
-
आज के पर्चे ८ नवंबर को लिये जायेंगे
-
पहले दिन ही बडे पैमाने पर पैदा हुई तकनीकी दिक्कते
-
कई परीक्षार्थी रहे परीक्षा देने से वंचित
-
दुबारा लिये जायेंगे पहले दिन के पर्चे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ -गत रोज संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली जानेवाली ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा का प्रारंभ हुआ, लेकिन पहले ही दिन ऑनलाईन परीक्षा में कई तकनीकी दिक्कतें देखी गयी और कई परीक्षार्थी यह परीक्षा नहीं दे सके. साथ ही इन तकनीकी दिक्कतों के चलते दूसरे दिन २१ अक्तूबर को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और २१ अक्तूबर को होनेवाली परीक्षा अब ८ नवंबर को पूर्व नियोजीत समय पर ही ली जायेगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा कि, गत रोज परीक्षा के पहले दिन जिन परिक्षार्थियों ने ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा सफलतापूर्वक दी है, उनकी परीक्षा को ग्राह्य माना जायेगा. साथ ही जो परीक्षार्थी इस परीक्षा से वंचित रह गये, उनकी परीक्षा जल्द ही ली जायेगी. जिसका टाईम टेबल जल्द ही घोषित किया जायेगा. इसके साथ ही २० अक्तूबर को सफलतापूर्वक परीक्षा दे चुके विद्यार्थी भी यदि दूबारा यह परीक्षा देना चाहे तो उन्हें यह परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा २१ अक्तूबर को ली जानेवाली सभी विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और ये परीक्षाएं अब ८ नवंबर को पूर्व नियोजीत समय पर ली जायेंगी.