अमरावतीमुख्य समाचार

आज २१७ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कुल संक्रमितों की संख्या हुई १२ हजार २३३

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – जिले में शुक्रवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ५५ व आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये १६२ ऐसे कुल २१७ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या १२ हजार २३३ पर जा पहुंची है. इस संदर्भ में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ८ अल्पवयीन बच्चों सहित ८३ महिलाओं व १२६ पुरूषों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसमें से ११३ लोग अमरावती के शहरी क्षेत्र के निवासी है. वहीें १०४ लोग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखते है.

Back to top button