महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को उतारा मौत के घाट

त्रिशंकु प्रेम प्रकरण में हुई नयन खोडपे की हत्या

भंडारा /दि.2– एक युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी के साथ विश्वासघात किया और फिर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय युवती सहित उसके दूसरे प्रेमी एवं एक अन्य युवक ऐसे कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 30 नवंबर को पांढरा बोडी निवासी नयन मुकेश खोडपे (19) का शव नाले में बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने नयन के कुछ रिश्तेदारों द्वारा जताए गए संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसमें से मुख्य आरोपी मंथन अशोक ठाकरे (19, भोजपुर) व उसके दोस्त साहिल शरद धांडे (19, ठाणा पेट्रोल पंप) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पश्चात इन दोनों युवकों सहित बीड सीतेपार में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक नयन खोडपे और उक्त युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे. वहीं बाद में उक्त युवती का प्रेम संबंध मंथन ठाकरे के साथ शुरु हो गया. ऐसे में करीब 15 दिन पहले मंथन ठाकरे ने नयन के साथ पांढरीबोडी गांव के निकट झगडा किया था और अपने प्रेम संबंध के बीच नहीं आने को लेकर धमकाया था. इसके पश्चात 27 नवंबर से नयन खोडपे अचानक ही लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी को लेकर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं 27 नवंबर को प्रेमिका युवती ने नयन खोडपे को फोन करते हुए भंडारा बुलाया था, तो नयन अपनी मोटर साइकिल लेकर उक्त युवती के पास पहुंचा था. जहां से दोनों ही नांदोरा झिरी पर्यटन स्थल पर पहुंचे और एक-दूसरे से इधर-उधरकी बात करने लगे. तभी दोपहर के समय मंथन और साहिल भी एक मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और उन्होंने नयन के साथ झगडा करते हुए उससे मारपीट करते हुए दुपट्टे से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पश्चात दोनों युवक और उक्त युवती दुपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट बैठकर भंडारा वापिस चले आये. जिसके बाद दोनों आरोपी रात के समय एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंचे और नयन के शव को सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से नाले में उठाकर फेंक दिया. साथ ही उसकी मोटर साइकिल से एक सुनसान इमारत के पास ले जाकर डाल दिया. इस घटना के उजागर होते ही पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

 

Related Articles

Back to top button