तुलजा भवानी मंदिर में खुला टोल भैरवनाथ दरवाजा
12 वर्ष से था बंद, श्रद्धालुओं की मांग हुई पूरी
तुलजापुर /दि.14– मां तुलजा भवानी के मंदिर में विगत 12 वर्ष से बंद रहने वाले टोल भैरवनाथ दरवाजे को आखिरकार खोल दिया गया है. जिसके चलते विगत कई वर्षों से भाविक श्रद्धालुओं द्बारा की जा रही मांग पूरी हो गई है. साथ ही इस निर्णय के चलते तुलजा भवानी मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले भाविक श्रद्धालुओं को काफी सुविधा भी होगी. उल्लेखनीय है कि, कल रविवार से शुरु होने जा रहे नवरात्रौत्सव के चलते तुलजा भवानी मंदिर में दर्शन हेतु बडे पैमाने पर श्रद्धालुओं की भीड उमडने की संभावना है. ऐसे में इस निर्णय को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि, तुलजा भवानी मंदिर का टोल भैरव दरवाजा विगत 12 वर्षों से बंद था. जिसे खोलने की मांग मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं द्बारा कई वर्षों से की जा रही थी और गत वर्ष भी नवरात्र के समय इस मुद्दे को उपस्थित किया गया था. जिसके चलते यह स्पष्ट हुआ था कि, इस दरवाजे को बंद करने के संदर्भ में मंदिर संस्थान के पास कोई आदेश नहीं है और तुलजापुर पुलिस ने भी इस दरवाजे को बंद रखने के संदर्भ में किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया है. जिसके चलते अब इस दरवाजे को खोलने का निर्णय लिया गया है.