अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

टमाटर की उधारी मांगी, चाकू घोंपा

वर्धा/दि.1- हिंगणघाट में एक सब्जी विक्रेता को टमाटर के बकाया पैसे मांगना भारी पड़ गया. जब शख्स ने विक्रेता को चाकू घोंप दिया. बता दें कि टमाटर पहली बार 200-250 रुपए किलो भाव खा रहा है. सेब सहित अनेक प्रकार के फलों से महंगा हो रखा है. ऐसे में अब टमाटर को लेकर टंटे भी सामने आ रहे. शुभम मनोहर टामटे की सब्जी की दूकान है. उसने विलास थुरटकर को 4 कैरेट टमाटर बेचे थे. उसके पैसे बाद में देने की बात विलास ने कही. टमाटर के पैसे नकदी चाहिए, ऐसा कहते ही चिढ़कर आरोपी विलास ने शुभम को चाकू मार दिया. पुलिस ने विलास पर अपराध दर्ज किया है.

Back to top button