अमरावतीमुख्य समाचार

कल 10 वीं का रिजल्ट

 अंतर्गत मूल्यमापन के आधार पर घोषित होगा परीक्षा परिणाम

  • 12 वीं का परिणाम घोषित होगा 31 जुलाई को

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – एक लंबी प्रतीक्षा के पश्चात अंतत: कल शुक्रवार 16 जुलाई को राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा. वहीं कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को घोषित करने का निर्णय राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा लिया गया है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के चलते विगत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. पश्चात राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतर्गत मूल्यांकन पध्दति का अवलंब करते हुए परीक्षा में प्रवेशित विद्यार्थियों को अंकदान करने और सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने की घोषणा की गई थी. जिस पर अवलंब करते हुए राज्य के सभी संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत शालाओें व कनिष्ठ महाविद्यालयों से उनके विद्यार्थियों के अंतर्गत मूल्यों की जानकारी मंगायी. जिसके आधार पर अब शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि, इस बार समूचे राज्य से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख विद्यार्थी प्रवेशित हुए थे. किंतु वे कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कक्षा 10 वीं की परीक्षा नहीं दे पाये. राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लेते हुए कहा था कि, इस बार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं होगा, बल्कि अंतर्गत मूल्यांकन पध्दति के जरिये सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण किये जायेंगे. हालांकि इस फैसले को लेकर जहां पढाई में फिसड्डी रहनेवाले विद्यार्थियों में बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण होने को लेकर खुशी की लहर देखी गई, वहीं दूसरी उच्च शिक्षा व भविष्य के लिहाज से पढाई-लिखाई में कडी मेहनत करनेवाले विद्यार्थियों में इस फैसले को लेकर असंतोष देखा गया. जिसके पश्चात सरकार द्वारा नामांकित महाविद्यालयों में कक्षा 11 वीं की कक्षाओं में प्रवेश हेतु सामाईक परीक्षा यानी सीईटी लिये जाने की बात कही गई है. हालांकि यह सीईटी सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी. किंतु सीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में पहली प्राथमिकता जरूर दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button