अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहर के 25 युवा होंगे भगूर रवाना

वीर सावरकर की जन्मभूमि

* बाइक यात्रा का आयोजन
अमरावती/ दि.6 – महान क्रांतिकारी, दृढ राजनेता, ओजस्वी वक्ता, समर्पित समाज सुधारक, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की नाशिक जिले के भगूर स्थित जन्मभूमि हेतु अमरावती से 25 युवा बाइक यात्रा पर कल 7 जनवरी को सबेरे 11 बजे प्रस्थान कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा राजकमल चौक से आरंभ होगी. उससे पूर्व यह सभी युवा शाम चौक स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा को अभिवादन करेंगे, यह जानकारी आज दोपहर पूर्व नगर सेवक, सावरकर प्रेमी, अजय सारसकर ने अमरावती मंडल को दी.
उन्होंने बताया कि, भगूर आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्थल है. वहां जाने की इस बाइक यात्रा को ‘अभिवादन यात्रा’ का नाम गौरव से दिया गया है. इस अभिवादन यात्रा में सारसकर के साथ सर्वश्री राजा खारकर, आकाश पाटील, सचिन सैनी, जगदीश कांबे, अमित देशमुख, चेतन पाटील, अनिकेत देशमुख, कुणाल क्षीरसागर, हिमांशु जोशी, सचिन कारले, अमोल थोरात, विशाल वानखडे, अजिंक्य चव्हाण, ललित यादव, तुषार चव्हाण, यश मेंढे, शुभम भेंडारकर, संदीप आकोटकर, किशोर इंगोले, ऋषभ, यश जलित, अक्षय जलित आदि भी होंगे. बाइक यात्रा का आयोजन सावरकर प्रेमी अमरावती ने किया है. बाइक सवार को शुभकामना व बिदाई देने उपस्थित रहने का आग्रह सभी लोगों से किया गया है.

 

Back to top button