कल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की पुणे में बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी रहेंगे उपस्थित
* 12 घंटे में होंगे कुल तीन सत्र
* सन 2024 की तैयारियों को लेकर होगा मंथन
पुणे दि.17- अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने अभी से शुरु कर दी है. जिसके तहत कल 18 मई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की प्रमुख उपस्थिति के बीच पुणे में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही राज्य के मंत्री व विधायक तथा सांसद सहित करीब 1200 लोग उपस्थित रहेंगे. इस बैठक के तहत प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व्दारा 12 घंटे के दौरान कुल तीन सत्रों में मार्गदर्शन करेंगे. करीब 8 वर्ष के बाद पुणे में होने जा रही इस बैठक में चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय होने की पूरी संभावनाएं है. साथ ही कर्नाटक राज्य में पार्टी को मिली हार का भी इस बैठक में असर दिखाई दे सकता है.
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, बूथ सक्षमीकरण, जनता के संवाद व संपर्क तथा पदाधिकारियों की यात्रा जैसे चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्दारा प्रदेश कार्यकारिणी का मार्गदर्शन किया जाएगा. जिसके तहत सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बालगंर्धव रंगमंदिर में मुख्य बैठक होगी. जिसके तुरंत बाद घोले रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु सभागार में राज्य के सांसदों व विधायकों की बैठक पार्टी अघ्यक्ष नड्डा की उपस्थिति में होगी. जिसके उपरांत अंतिम सत्र में मंत्री गुट की स्वतंत्र बैठक होगी. प्रत्येक सत्र में विविध प्रस्ताव मंजूर किए जाएंगे.