महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल कक्षा 12 वीं का रिजल्ट

दोपहर 2 बजे होगा ऑनलाइन घोषित

– राज्य शिक्षा बोर्ड ने की घोषणा
पुणे/दि.24 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा विगत फरवरी माह के दौरान ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल गुरुवार 25 मई को दोपहर 2 बजे ऑनलाइन तरीके से घोषित किए जाएंगे. जिसके बाद इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर व पासवर्ड डालते हुए अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस आशय की घोषणा आज राज्य शिक्षा मंडल द्बारा अधिकृत तौर पर की गई.
इस संदर्भ में राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, कल अपरान्त 1 बजे राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड कार्यालयों में संबंधित संभागों के परीक्षा परिणामों को लेकर पत्रवार्ता बुलाई जाएगी. जिसमें संभागीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव द्बारा अपने-अपने संभागीय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों सहित अन्य शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.

विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2020 से राज्य शिक्षा बोर्ड के शालांत परीक्षा परिणामों का टाईम-टेबल कोविड एवं लॉकडाउन की वजह से बिगड गया था. इसके तहत विगत 4 वर्ष के दौरान 2 बार तो ऑनलाइन परीक्षा का दौर चला. वहीं इस बार पहले की तरह और पुराने नियमों के तहत ऑनलाइन तरीके से कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड की परीक्षाएं ली गई. साथ ही 4 वर्ष के बाद इस वर्ष एक बार फिर पूराने टाईम-टेबल के मुताबिक मई माह के अंत में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button