अमरावतीमुख्य समाचार

कल सीपीडीए का काम बंद आंदोलन

 वितरण व्यवसाय खत्म करने की साजीश का करेंगे विरोध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – इन दिनों कई कंपनियों द्वारा बी-2-बी बिझनेस को बढावा देते हुए वितरकों का व्यवसाय खत्म करने की साजीश की जा रही है. ऐसे में कंझ्यूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (CPDF) तथा कंझ्यूमर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. (CPDA) द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार 28 अगस्त को देशव्यापी काम बंद आंदोलन किया जायेगा. इसके तहत कंपनी से माल खरीदने और माल के वितरण का काम पूरा दिन बंद रखा जायेगा. साथ ही साथ सभी शहरों के प्रमुख चौराहों पर वितरक व्यवसायी उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय देंगे और अपने खिलाफ चल रही साजीश का विरोध करेंगे. इस आशय की जानकारी यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.
इस आंदोलन के तहत शनिवार की सुबह 11.30 बजे अमरावती शहर के सभी वितरक व्यवसायी अपने-अपने स्टाफ के साथ राजकमल चौक पर एकत्रित होकर वितरण व्यवसाय की अनदेखी करनेवाली कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस संदर्भ में गत रोज ही सीपीडीएफ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धैर्यशिल पाटील व सचिव प्रफुल्ल जैन ने सभी वितरक व्यवसायियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए उन्हें इस आंदोलन की रूपरेखा व जरूरत से अवगत कराया. उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीपीडीएफ व सीपीडीए के पदाधिकारियों ने सभी वितरक व्यवसायियों से इस आंदोलन में हिस्सा लेते हुए शनिवार को अपना काम बंद रखने तथा राजकमल चौक पर आयोजीत धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button