अमरावतीमुख्य समाचार

कल धुमधाम से मनाया जायेगा डॉ. पंजाबराव देशमुख का जयंती उत्सव

स्मृति केंद्र परिसर में आकर्षक रोशनाई व साजसज्जा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहब देशमुख की 122 वीं जयंती निमित्त स्थानीय पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक परिसर पर आकर्षक रोशनाई की गई है. जिससे इस परिसर का दृष्य नयनाभिराम हो गया है. बता दें कि, शनिवार 27 दिसंबर को डॉ. पंजाबराव देशमुख का जयंती उत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. साथ ही रविवार को श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. जिसका सीधा प्रसारण शिवाजी डॉट लाईव लिंक के जरिये यूट्यूब पर किया जायेगा. इस जरिये सभी लोग इस जयंती उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हो पायेंगे और लाईव चैट के जरिये भाउसाहब को आदरांजली व्यक्त कर सकेंगे. इसी तरह रविवार की सुबह शिवाजी नगर परिसर स्थित डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख स्मृति केंद्र में भाउसाहब के पूर्णाकृति पुतले का अभिवादन कर उन्हें आदरांजली अर्पित की जायेगी. साथ ही प्रात: 11 बजे संस्था के सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के यूट्यूब चैनल का शुभारंभ करने के साथ ही शिव परिवार की दैनंदिनी तथा ‘शिव संस्था’ नामक त्रैमासिक के जयंती विशेषांक का प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख शिव परिवार के सभी सदस्यों के साथ सीधा संवाद साधेंगे.

Related Articles

Back to top button