मुंबई/दि.25 – परसो सोमवार 27 फरवरी से राज्य विधान मंडल के बजट सत्र शुरु होने जा रहा है. ऐसे में बजट सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा अथवा नहीं. इसे लेकर अनिश्चितता अब भी कायम है. वहीं अब अटकले लगाई जा रही है कि, बजट सत्र शुरु होने से ठीक एक दिन पहले यानि कल रविवार 26 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
बता दें कि, राज्य के राज्यपाल रमेश बैस द्बारा अपना पदभार स्वीकार करने के बाद उनकी अब तक सीएम शिंदे और डेप्यूटी सीएम फडणवीस के साथ एकत्रित भेंट नहीं हुई है. संभावना है कि, आज शनिवार की शाम इन दोनों के द्बारा राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की जा सकती है. चूंकि 27 फरवरी से शुरु होने वाले बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है. ऐसे में अब सभी की निगाहे इस बात की ओर लगी हुई है कि, सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस द्बारा राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की जाती है. या फिर विधान मंडल के दोनो सदनों के संयुक्त सत्र के दौरान राज्यपाल द्बारा दिए जाने वाले भाषण को लेकर विचार मंथन किया जाता है. वहीं कई लोगों का मानना है कि, आज शाम सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएफ फडणवीस द्बारा राज्यपाल बैस से मुलाकात के समय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है और संभवत: कल रविवार 26 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए कुछ नये मंत्रियों व राज्य मंत्रियों की शपथ विधि कराई जा सकती है, ताकि बजट सत्र से पहले असंतुष्टों की नाराजगी को दूर किया जा सके.