अमरावतीमुख्य समाचार

कल राज्यमंत्री बच्चु कडू धमकेंगे अंबानी कॉर्पोरेट हाउस पर

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से निकाला जायेगा भव्य मोर्चा

  • कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग पर होगा आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – विगत सप्ताह बाईक रैली निकालते हुए दिल्ली जाकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के बाद वापिस लौटे प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व राज्य के राज्यमंत्री बच्चु कडू अब कृषि कानूनों के विरोध करने के लिए मंगलवार 22 दिसंबर को मुंबई के बांद्रा परिसर स्थित अंबानी कॉर्पोरेट हाउस का घेराव करने जा रहे है. इस हेतु बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से एक भव्य मोर्चा निकाला जायेगा.
राज्यमंत्री बच्चु कडू के नेतृत्व में निकाले जानेवाले इस मोर्चे में राज्य माथाडी कामगार संगठन के अध्यक्ष बाबा अढाउ, नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेधा पाटकर, स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के अध्यक्ष राजू शेट्टी, लोक संघर्ष पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा शिंदे तथा शेतकरी कामगार पार्टी के जयंत पाटील सहित प्रहार जनशक्ति पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. करीब 10 हजार लोगों का समावेश रहनेवाला यह मोर्चा अपरान्ह 12 बजे बांद्रा परिसर स्थित अंबानी कॉर्पोरेट हाउस में धमकेगा. जहां पर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग बुलंद करने के साथ ही स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कृषि उपज को 50 फीसदी लाभ के साथ समर्थन मूल्य दिये जाने की मांग उठायी जायेगी. इसके अलावा किसानों को बडे औद्योगिक समूहों के भरोसे छोडने हेतु बनायी जानेवाली नीतियों का भी विरोध किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button