कल व्यापारियों के लिए विशेष टीकाकरण शिबिर
दशहरा मैदान आयसोलेशन दवाखाने में महानगर चेंबर का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – महानगर चेंबर ऑफ मर्चंट एन्ड ट्रेडर्स द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी व्यापारियों व उनके कर्मचारियों हेतु कल शनिवार 5 जून को दशहरा मैदान स्थित मनपा आयसोलेशन दवाखाने में विशेष टीकाकरण शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलनेवाले इस शिबिर का उद्घाटन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की उपस्थिति में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों होगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हरिभाउ मोहोड तथा मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले उपस्थित रहेंगे.
इस शिबिर के संदर्भ में जानकारी देते हुए महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनश्याम राठी ने बताया कि, इस शिबिर में वैक्सीन लगवाने हेतु 45 वर्ष से अधिक आयुवाले व्यापारियों, उनके परिजनों व कर्मचारियों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. जिसके लिए उन्हें अपने साथ अपना आधार कार्ड लाना होगा. पंजीयन पश्चात उन्हें नि:शुल्क वैक्सीन लगायी जायेगी. इस शिबिर में वैक्सीन का पहला डोज लगाने के साथ ही 84 दिन पूर्व पहला डोज लेनेवाले व्यापारियों को दूसरा डोज भी लगाया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी के साथ ही महानगर चेंबर की ओर से कहा गया है कि, इस समय प्रशासन द्वारा 1 जून से लॉकडाउन में छूट देते हुए पूरे व्यापार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है. साथ ही सभी व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगवाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में भविष्य में दोबारा लॉकडाउन होने पर वैक्सीन लगवा चुके सभी व्यापारी व कर्मचारी अपना कामकाज शुरू रखने की छूट के बारे में मांग कर सकते है. इसके अलावा शनिवार व रविवार को जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी आदेश पर बंद ही रहेंगे. अत: सभी व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों के साथ इस शिबिर में उपस्थित रहकर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवानी चाहिए.