कल कांग्रेस नागपुर में करेगी राजभवन का घेराव
किसान अधिकार दिवस पर होगा जबर्दस्त आंदोलन
-
पूर्व नियोजन हेतु चौबल वाडा में हुई शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – इस समय विगत 46 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाते हुए नागपुर स्थित राजभवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया. जिसके नियोजन एवं पूर्व तैयारी हेतु गुरूवार 14 जनवरी की शाम 7 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के चौबल वाडा स्थित कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी थी. कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठक में कृषि बिलोें के खिलाफ एवं किसानों की मांगों के समर्थनार्थ किये जानेवाले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई.
इस बैठक में पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, कांग्रेस के पूर्व शहराध्यक्ष किशोर बोरकर, पार्षद सुनीता भेले, आसीफ अली, फिरोज खान, वसीम करोडपती, हाफीजा बी युसुफ शाह, मंजुश्री महल्ले, नूर खान, प्रशांत डवरे, प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, यश खोडके, सलीम मिरावाले, स्वीकृत पार्षद अनिल माधोगडिया, देवयानी कुर्वे, हमीदा बानो, सादिक शाह, आशा शिरसाठ, राजु भेले, रशीद लीडर, राजा बांगडे, मेराज खान पठान, निलेश गुहे, हमीद शद्दा, यासीर भारती, हुसैन बगदादी, नसीम खान, रज्जु बाबा, अशोक रेवस्कर, करीमा बी शेख, अशफाक खान, सागर देशमुख, योगेश बुंदेले, अमोल इंगले, जुबैर हुसैन, प्रशांत महल्ले, अजय ढोबले, भैय्यासाहब मेटकर, राजा चौधरी, भैय्यासाहब वानखडे, रफीक पठान, जफर कुरेशी, जीेतेेंद्र वाघ सहित शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयुआय व सेवादल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.