कल अमरावती में होगा कोरोना टीकाकरण का ‘ड्राय रन’
पीडीएमसी व इर्विन सहित अंजनगांव सूर्जी में 25-25 लोगों के साथ किया जायेगा डमी ट्रायल
-
प्रशासन जांच रहा अपनी सभी पूर्व तैयारियों को
अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – इस समय कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने को लेकर उम्मीदे लगातार प्रबल होती जा रही है और संभावना है कि, जारी जनवरी माह अथवा आगामी फरवरी माह में संभवत: कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी. जिसका पहले से तय प्राधान्यक्रम के अनुसार टीकाकरण करना शुरू किया जायेगा. इस हेतु किये जा रहे तमाम नियोजन एवं मनुष्यबल की क्षमता को जांचने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा शुक्रवार 8 जनवरी को अमरावती जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का ‘ड्राय रन’ चलाया जायेगा. जिसके तहत तीन स्थानों पर 25-25 फ्रंटलाईन वर्करों को इस रंगीत तालीम में शामिल करते हुए कोविड वैक्सीनेशन का डमी ट्रायल चलाया जायेगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पीडीएमसी हॉस्पिटल व जिला सामान्य अस्पताल सहित अंजनगांव सूर्जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन की ‘कलर ड्रेस रिहर्सल’ शुक्रवार 8 जनवरी की सुबह की जायेगी. जिसके तहत पीडीएमसी में वडाली परिवार नियोजन केंद्र के 15 व महेेंद्र कालोनी स्वास्थ्य केंद्र के 10, इर्विन अस्पताल में इस अस्पताल के ही 25 तथा अंजनगांव सूर्जी के स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र के 25 फ्रंटलाईन वर्करों को इस ‘ड्राय रन’ में शामिल किया जायेगा. जिसके तहत तीनों स्थानोें पर तीन-तीन कमरों में टीकाकरण से संबंधित तमाम व्यवस्थाएं की जायेगी. जिसमें टीकाकरण हेतु आनेवाले लोगों के आधारकार्ड की जांच करते हुए उनकी कंप्यूटर एंट्री को चेक किया जायेगा. पश्चात डमी वैक्सीनेशन के बाद उन्हेें तीन घंटे तक स्वास्थ्य निगरानी में रखा जायेगा. जिसके बाद उन्हेें घर जाने हेतु डिस्चार्ज दिया जायेगा. इस समय यहां पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करते हुए कडी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जायेगी. इस ‘ड्राय रन’ के जरिये टीकाकरण अभियान में शामिल होनेवाले सभी स्वास्थ्य पथकों के लिए कार्य पध्दति का प्रात्यक्षिक साकार किया जायेगा.