
अमरावती/दि.12- इस सप्ताह के आरंभ से शुरु हुई तेज धूप का असर कायम है. विदर्भ में अधिकांश स्थानों पर तापमान 42-44 डिग्री जा पहुंचा है. इस बीच मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने वर्धा, अकोला और चंद्रपुर में 13 और 14 मई को लोगों को सावधान किया है. इन जिलों में जबर्दस्त हॉटवेव का अंदाजा है. पहले ही अकोला लगातार सबसे हॉट रहा है. यहां आज भी पारा 44 डिग्री से अधिक रहने की जानकारी मिल रही है. प्रा. बंड ने यह भी बताया कि अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. 17, 18 और 19 मई को जरुर मध्यभारत के कुछ भागों में हल्की बरसात होने की संभावना है.
प्रा. बंड ने बंगाल की खाड़ी में आए तूफान मोर्चा के 14 मई को बांग्लादेश और ब्रह्मदेश के तटीय इलाकों में पहुंचने की संभावना जताते हुए आगे बढ़ने के बाद तूफान के कमजोर होने की संभावना भी जताई है. उधर मनपा और जिला प्रशासन ने लोगों से उष्ण लहर से बचाव की अपील की है. बहुत आवश्यक होने पर ही दोपहर 12 से 4 बजे के दौरान घरों से बाहर निकलने की सलाह मनपा ने शहरवासियों को दी है. उसी प्रकार गर्मी से बचाव के सभी उपाय करने कहा है.