कल संभाग को मिलेगी 15,500 कोविशिल्ड की खेप
-
यवतमाल को सर्वाधिक 11 हजार डोज मिलेंगे
-
बुलडाणा को 1,500 तथा अमरावती, अकोला व वाशिम को 1-1 हजार डोज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमरावती संभाग के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 15 हजार 500 डोज उपलब्ध करायी गयी है. इस डोज की खेप को प्राप्त करने हेतु अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के विभागीय लसीकरण भंडार के अधिकारियों का दल शुक्रवार की सुबह औरंगाबाद पहुंच चुका था. साथ ही यह दल वैक्सीन की खेप लेकर शुक्रवार की शाम अकोला के लिए रवाना होगा और शनिवार की सुबह इस वैक्सीन का जिलानिहाय वितरण किया जायेगा.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सीन की इस नई खेप में से यवतमाल जिले को सर्वाधिक 11 हजार डोज उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं बुलडाणा जिले को 1 हजार 500 तथा अमरावती, अकोला व वाशिम जिले को 1-1 हजार डोज की खेप दी जायेगी. जिसके जरिये 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जायेगा.