अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहर की तीन टॉकिजों में रिलीज होगी ‘द केरला स्टोरी’

फिल्म के प्रदर्शन के समय गडबडी रोकने पुलिस का रहेगा बंदोबस्त

* राजलक्ष्मी, ई-ऑरबिट व मेराज सिनेमा में होगा फिल्म का प्रदर्शन
अमरावती/दि.4 – आम परिवारों की लडकियों को बहला-फुसलाकर अपने झांसे में फांसने के साथ ही कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस तक पहुंचाने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कल शुक्रवार 5 मई को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म अमरावती शहर की तीन टॉकिजों में प्रदर्शित होगी. चूंकि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे विवादास्पद बताया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. ऐसे में फिल्म की रिलीज और प्रदर्शन के समय कहीं पर भी कोई गडबडी न हो, इस बात के मद्देनजर फिल्म का प्रदर्शन करने वाली तीनों टॉकिजों पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया जाएगा.
बता दें कि, इस समय काफी सुर्खियां बटौर रही ‘द केरला स्टोरी’ का प्रदर्शन कल 5 मई से अमरावती शहर की राजलक्ष्मी टॉकिज, ई-ऑरबिट मल्टीप्लेक्स तथा मेराज मल्टीप्लेक्स सिनेमा में होने जा रहा है. चूंकि इस फिल्म का विषय काफी संवेदनशील है और इसे लेकर दो समूदाय अभी से दो धडों में बंटे नजर आ रहे है. ऐसे में फिल्म का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीकों से हो और कहीं पर भी कोई तनाव या टकराव वाली स्थिति न बने. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस द्बारा फिल्म को रिलीज करने वाली तीनों टॉकिजों पर संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र को आवश्यक बंदोबस्त लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शहर पुलिस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने का आवाहन भी किया है.

Related Articles

Back to top button