अमरावतीमुख्य समाचार

कल परसों ४३ डिग्री होगा पारा

असर दिखाने लगी गर्मी

* सोमवार को अकोला रहा सबसे हॉट
अमरावती/९ मई-बेमौसम बारिश के लंबे सीजन के बाद अब मई की गर्मी प्रभाव बता रही है. विदर्भ के लोगों को अब जाकर गर्मी का तेज एहसास हो रहा है. अगले दो दिनों में अमरावती का पारा ४३-४४ डिग्री होने की आशंका मौसम विशेषज्ञ प्रा.डॉ.अनिल बंड ने व्यक्त की. सोमवार को अमरावती में अधिकतम तापमान ३९.८ डिग्री दर्ज किया गया. अकोला ४२ डिग्री के साथ विदर्भ में सबसे गर्म रहा. हालांकि अब तेज ध्ाूप अपना असर बता रही है. फिर भी आज-कल यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली में कुछ जगहो पर हल्की बरसात हो सकती है.
प्रा.बंड ने बताया कि, मोचा चक्रवात १२ तारीख तक पूर्व तट पर आगे बढेंगा उसके बांग्लादेश-ब्रम्हदेश की ओर जाने की संभावना है. विदर्भ पर इस तूफान का कोई विशेष परिणाम होने वाला नहीं. डॉ.बंड के अनुसार अगले पांच दिनो में विदर्भ के सभी भागों मे पारा बढकर ४३-४४ डिग्री हो जाएगा. सोमवार को नागपुर को ३९ वर्धा मे ४० डिग्री दर्ज किया गया. १० से १३ मई तक पूरे विदर्भ में मौसम साफ रहेगा. १४ से १६ मई तक विदर्भ में शुष्क मौसम रहेंगा. कही कही बादल छायेंगे.

Related Articles

Back to top button