अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद बोंडे का कल सत्कार

जेसीआई का आयोजन

अमरावती/दि.6- जेसीआई इंडिया सिनियर मेंबर असो. जोन 13 व्दारा कल रविवार 7 मई को शाम 6.30 बजे राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. जेसीआई व्यक्तित्व निखारने में कार्य करने वाली अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है. डॉ. बोंडे अनेक दशक से इस संस्था से जुडे है. आज भी वे सिनियर मेंबर असो. के सदस्य के रुप में कार्यरत है. जोन 13 के चेअरमन सारंग राउत और उनकी टीम ने कल रविवार को होटल ग्रेसइन में यह पारिवारिक कार्यक्रम रखा है. जेसी के नंदूजी बर्डिया और सीए राजेश चांडक प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. सारंग राउत ने सभी से आयोजन की शोभा बढाने का अनुरोध किया

Back to top button