अमरावतीमुख्य समाचार

कल सुबह 8 से 11 रहेगी कथा

अमरावती/दि. 19- हनुमान गढी पर शिवमहापुराण कथा के पांचवें तथा अंतिम दिवस समय सवेरे 8 से 11 बजे रखे जाने की जानकारी आयोजक हनुमान चालीसा ट्रस्ट ने दी. उन्होंने भक्तों से अंतिम दिवस के समय को नोट करने की विनंती करते हुए यथा समय पहुंचने का अनुरोध किया. शीतलहर को देखते हुए भाविकों से गर्म कपडों के साथ आने कहा गया है.

Back to top button