अमरावतीमुख्य समाचार

कल सुनाई जायेगी ‘अगले बरस तू जल्दी आ’ की गूंज

 शहर में जगह-जगह पर विसर्जन हेतु कृत्रिम तालाब की व्यवस्था

  • मनपा ने की कृत्रिम तालाबों और साफ-सफाई को लेकर जबर्दस्त तैयारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – कल रविवार 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होगा. जिसके तहत विगत 10 सितंबर को घरों एवं सार्वजनिक मंडलों में विराजीत भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विधि-विधान पूर्वक विसर्जन किया जायेगा. ऐसे में चहुंओर से ‘गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ की गूंज सुनाई देगी और भाविक श्रध्दालु बेहद भारी मन से अपने लाडले बाप्पा को अगले एक वर्ष के लिए बिदा करेंगे.
गणेश विसर्जन के मद्देनजर स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा शहर के छत्री तालाब व वडाली तालाब तथा बडनेरा के झिरी तालाब में गणेश विसर्जन स्थल की व्यवस्था करने के साथ-साथ शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने हेतु कृत्रिम तालाब की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही इन सभी स्थानों पर साफ-सफाई एवं देखभाल की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसके तहत झोन क्रमांक 1 में शेगांव नाका पर अभियंता भवन के समक्ष, सहकार नगर मैदान, कठोरा नाका पर सरकारी फार्मसी महाविद्यालय, झोन क्रमांक 2 में रविनगर चौक पर शिवाजी कमर्शिअल मार्केट, नेहरू मैदान, प्रशांत नगर बगीचा झोन क्रमांक 3 में मालटेकडी, विद्यापीठ चौक, छत्री तालाब, झोन क्रमांक 4 में साईनगर स्थित साई मंदिर, बडनेरा झिरी तालाब, गोपाल नगर, बडनेरा बारीपुरा तथा झोन क्रमांक 5 में रविनगर, हनुमान नगर व बुधवारा परिसर में कृत्रिम विसर्जन स्थलों की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही इन सभी प्रभागों में मनपा अभियंताओं द्वारा गणेशोत्सव मार्ग के परिसर में विशेष साफ-सफाई करने, कचरा उठाने व झाड-झंखाड निकालने और कीटनायक दवाईयों का छिडकाव करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही विसर्जन स्थलों पर निर्माल्य के लिए स्वतंत्र व्यवस्था करते हुए विसर्जन टाकों का नियोजन व पानी का व्यवस्थापन करने, मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था करने, सुरक्षा हेतु अग्निशमन विभाग की नियुक्ती करने जैसी तमाम व्यवस्थाएं भी की जाएगी. इसके साथ ही सभी नागरिकों से गणेश विसर्जन करते समय कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई के साथ पालन करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये है.

Related Articles

Back to top button