अमरावतीमुख्य समाचार

कल होगा ‘सुकुन’ प्रकल्प का भुमिपूजन

  • श्री महेश सेवा समिती का स्तुत्य उपक्रम

  • बुजुर्गों के लिए साकार किया जा रहा जीवन संध्यालय

  •  विदर्भ एवं खानदेश क्षेत्र में अपनी तरह की अनूठी पहल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा ही सेवाकार्यों के लिए तत्पर रहनेवाली श्री महेश सेवा समिती द्वारा विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति एवं जरूरतमंद मरीजों हेतु आर्थिक सहायता जैसे अनेकों कार्य निरंतर किये जाते है. इसी कडी में अब जीवन के संध्याकाल से गुजर रहे बुजुर्ग नागरिकों की वृध्दावस्था को सम्मानजनक करने हेतु अपनी तरह का अनूठा सुकून प्रकल्प साकार किया जा रहा है. जहां पर बुजुर्ग नागरिक अपने हम उम्र संगी-साथियों के साथ सारी चिंताओं व परेशानियों से मुक्त होकर हंसी-खुशी अपना शेष जीवन बीता सकेंगे. विदर्भ एवं खानदेश क्षेत्र में अपनी तरह के अनूठे व एकमात्र नविनतम उपक्रम का भुमिपूजन कल बुधवार 20 अक्तूबर को सुबह 9 बजे अखिल भारतवर्षिय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी के हाथों होने जा रहा है.
महेश सेवा समिती के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण कासट, सचिव प्रवीण चांडक, कोषाध्यक्ष विठ्ठलदास जाजू, सहसचिव डॉ. आर. बी. सिकची एवं समस्त कार्यकारिणी की संकल्पना से घनश्याम नगर के पीछे सिध्दीविनायक कालोनी स्थित महेश सेवा समिती की 20 हजार स्क्वेयर फीट भूमि पर सुकून प्रकल्प साकार किया जायेगा. जहां पर सात मंजिला इमारत का निर्माण प्रस्तावित है. इसके पहले चरण में यहां पर दो मंजिला इमारत का निर्माण होगा. जिसमें 24 कमरों सहित रसोई घर, भोजन कक्ष, योग कक्ष, वाचनालय, इनडोअर गेम रूम, कार्यालय, दो लिफ्ट, मंदिर, खुले रंगमंच व बगीचे का निर्माण किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक कमरे में अटैच बाथरूम व छोटे से रसोईघर की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी, ताकि जरूरत पडने पर यहां रहनेवाले बुजुर्ग अपने लिए चाय-कॉफी बना सके. वहीं उनके भोजन की पूरी व्यवस्था महेश सेवा समिती द्वारा की जायेगी.
करीब ढाई करोड रूपयों की लागत से साकार होने जा रहे इस प्रकल्प के निर्माण हेतु शहर के ख्यातनाम आर्किटेक्ट आकाश मोहता अपनी सेवाएं दे रहे है. पहले चरण की ईमारत का निर्माण होने के पश्चात यहां पर नाममात्र शुल्क लेकर 42 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही यहां रहनेवाले बुजुर्गों के मनोरंजन हेतु कमरे में टीवी व न्यूज पेपर की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जायेगी और सप्ताह में एक दिन डॉक्टरों की टीम द्वारा यहां रहनेवाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी.

  • पहले बनाया जाना था छात्रावास

महेश सेवा समिती के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक समिती की मिल्कीयतवाली 20 हजार स्के.फीट जमीन पर पहले जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाये जाने का नियोजन किया गया था. किंतु इसी दौरान यह बात ध्यान में आयी कि, बदलते समय के साथ आधुनिक काल में नौकरी व अन्य कामोें के चलते संयुक्त परिवार विभक्त हो रहे है और एकल परिवारों का चलन बढ रहा है. ऐसे में परिवार के बुजुर्गों को अपनी जिम्मेदारी खुद संभालनी पड रही है. किंतु बढती और ढलती उम्र के साथ खुदका ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे समय बुजुर्गों को देखभाल हेतु किसी अपने की जरूरत पडती है. किंतु नौकरी व शिक्षा में व्यस्त रहनेवाले बच्चे चाहकर भी अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रख पाते. साथ ही कई बार बच्चों को अपनी पढाई-लिखाई व कामकाज के लिए अपना शहर छोडकर दूसरे शहर में भी रहना पडता है, तब समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है. इस बात के मद्देनजर महेश सेवा समिती द्वारा छात्रावास की बजाय बुजुर्गों के लिए जीवन का संध्याकाल सुकर व आसान करने हेतु सुकुन प्रकल्प को साकार करने का संकल्प लिया गया. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले मुंबई, पुणे व जयपूर जैसे बडे शहरों सहित विदर्भ के बुलडाणा जिले में बुजुर्गों के लिए लगभग इसी तरह के प्रकल्प तैयार किये गये है. जहां पर प्रवेश लेने हेतु वरिष्ठ नागरिकों को लंबी प्रतीक्षा करनी पडती है. वहीं अमरावती शहर में भी कई बुजुर्ग माता-पिता अपने बच्चों से अलग व अकेले रहते है. इस बात के मद्देनजर महेश सेवा समिती द्वारा अमरावती शहर में सर्व सुविधायुक्त सुकून प्रकल्प साकार किया जा रहा है. जिसका भुमिपूजन कल बुधवार 20 अक्तूबर की सुबह 9 बजे विधि-विधानपूर्वक किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सुकून के प्रकल्प प्रमुख अनिल सिकची द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने सभी से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन भी किया है.

Related Articles

Back to top button