अमरावतीमुख्य समाचार

संभावित कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने हेतू कार्यशाला कल

मनपा और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रीक का आयोजन

अमरावती/दि.१४– हाल की स्थिति में कोरोना के बढते प्रभाव व बच्चों को संभावित कोविड की तीसरी लहर से बचाने के लिए मनपा की ओर से विविध उपाययोजनाएं की जा रही है.
इन उपाययोजनाओं की कड़ी के रूप में अमरावती मनपा और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रीक महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में १५ जून को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में दोपहर ४ से ६ बजे तक ऑनलाईन फेसबुक लाईव के माध्यम व ऑफलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उद्घाटन महापौर चेतन गावंडे व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के हाथों किया जाएगा. इस दौरान इंडियन एसोसिशन ऑफ पीडियाट्रीक के डॉ. राजेश बुब, डॉ. संदीप दानखेडे, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. सतीश अग्रवाल मार्गदर्शन करेंगे. इसके अलावा कार्यशाला में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन , इंडियन पीडियाट्रीक एसोसिएशन, एफओजीएसआई एसो, नीमा एसो., म्हाडा एसो.्र यूनानी एसो. के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस कार्यशाला में अन्य निजी व्यावसायिकों को ऑनलाईन फेसबुक लाईव के माध्यम से जोडा जाएगा. इसके अलावा जिला शल्यचिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी के संबंधित विभाग के वैद्यकीय अधिकरी ऑनलाईन व ऑफलाईन पद्धति से मौजूद रहेंगे.

Back to top button