कल को मिलेगी 4800 को-वैक्सीन की खेप
संभाग के लिए को-वैक्सीन के 20,480 डोज का स्टॉक मंजूर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – विगत कुछ दिनों से कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान में को-वैक्सीन की अच्छीखासी किल्लत देखी जा रही है. वहीं अब धीरे-धीरे स्वास्थ्य महकमे द्वारा को-वैक्सीन की आपूर्ति को सुचारू किया जा रहा है. इसके तहत अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु को-वैक्सीन के 20 हजार 480 डोज के स्टॉक को मंजूरी मिली है. जिसमें से शुक्रवार की रात अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से अमरावती जिले को 4 हजार 800 को-वैक्सीन के टीके उपलब्ध कराये जायेंगे. जिनके जरिये 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का काम शुरू किया जायेगा.
बता दें कि, विगत कई दिनों से को-वैक्सीन के डोज की अच्छीखासी किल्लत चल रही थी और लगातार कई दिनों तक को-वैक्सीन का स्टॉक ही उपलब्ध नहीं हो पाया था. जिसकी वजह से को-वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके लाभार्थियों को दूसरा डोज मिलने में काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा था. वहीं अब बीते दिनोें को-वैक्सीन के 1 हजार 270 डोज उपलब्ध कराये गये थे तथा शुक्रवार की रात 4 हजार 800 डोज उपलब्ध कराये जा रहे है. ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाने का काम गति पकडेगा.
-
संभाग में अब तक 14,11,255 डोज लगे
बता देें कि, अमरावती संभाग में शामिल पांचों जिलों में 16 जनवरी से लेकर अब तक 11 लाख 20 हजार 18 लोगोें ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. इसमें से 2 लाख 91 हजार 237 लाभार्थियों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में अब तक कुल 14 लाख 11 हजार 255 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. इसके तहत 70 हजार 347 हेल्थ केयर वर्करों को पहला डोज लगाया गया है, जिसमें से 38 हजार 812 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरा डोज लगाया गया है. साथ ही 93 हजार 994 फ्र्रंटलाईन वर्कर्स ने पहला डोज लगवाया, जिसमें से 40 हजार 41 ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है. 45 से 60 वर्ष आयुगुट में 4 लाख 13 हजार 782 लाभार्थियों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. जिसमें से 79 हजार 423 लाभार्थियोें को दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयुगुट में 4 लाख 65 हजार 62 लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. जिसमें से 1 लाख 32 हजार 961 लाभार्थियों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष आयुगुट में अब तक 76 हजार 833 लाभार्थियों को पहला डोज लगाया जा चुका है. इसके तहत अमरावती जिले में 3 लाख 60 हजार 649, अकोला में 2 लाख 38 हजार 374, बुलडाणा में 3 लाख 20 हजार 901, वाशिम में 1 लाख 78 हजार 707 तथा यवतमाल जिले में 3 लाख 12 हजार 624 डोज लगाये जा चुके है.